WhatsApp New Feature: व्हट्सएप एक बार फिर नया अपडेट लेकर आया है, जिससे यूजर्स को मिस कॉल पर तुरंत वॉइस मैसेज छोड़ने की सुविधा मिलेगी, ये फीचर एंड्रॉइड मेटा वर्जन में आज के दौर में टेस्ट हो रहा है और हो सकता है आने वाले समय में यह सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाए।
व्हाट्सएप न्यू फीचर्स क्या है?
मेटा की लोकप्रिय मैसेज करने वाली ऐप व्हाट्सएप लगातार नए-नए अपडेट लेकर आती रहती है इस बार कंपनी ने एक ऐसा ही व्हाट्सएप न्यू फीचर्स अपडेट लाया है जिससे यूजर्स अब मिस कॉल पर सीधे वॉइस मैसेज भेज सकेंगे। हालांकि, इसके पहले यूजर्स को इसके लिए अलग से चैट बॉक्स खोलकर वॉइस मैसेज भेजना पड़ता था लेकिन अब मिस कॉल होते ही स्क्रीन पर लीव ए मैसेज का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा।
कैसे करेगा काम नया फीचर
जब आप किसी को व्हाट्सएप कॉल करेंगे और रिसीवर कॉल नहीं उठा पाएगा तो आपकी स्क्रीन पर आपको तीन तरह के ऑप्शन मिलेंगे कॉल अगेन, कैंसिल और लीव ए मैसेज।
अगर आप इन सभी ऑप्शन में से लीव ए मैसेज के ऑप्शन को चुनते हैं तो तुरंत वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे या मैसेज सीधे सामने वाले की चैट में भेजा जाएगा जिससे उसे आसानी से पता चल सके कि कॉल किस लिए किया गया था।
फिलहाल कहां उपलब्ध है व्हाट्सएप न्यू फीचर्स
यह व्हाट्सएप न्यू फीचर्स अभी केवल एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न में उपलब्ध कराया गया है। iOS यूजर के लिए इसका कोई अपडेट अभी सामने नहीं आया है। मेटा टेस्टिंग के बाद ही इसे जल्द ही ग्लोबल स्तर पर भी लॉन्च किया जाएगा।
यूज़र्स को क्या होगा फायदा
अगर सामने वाला व्यक्ति कॉल रिसीव नहीं कर पता है, तो आप बिना समय गंवाए अपना मैसेज छोड़ सकते हैं।
बातचीत का उद्देश्य इस तरीके से साफ रहेगा जिससे रिसीवर को तुरंत समझ में आएगा कि कॉल करने का उद्देश्य क्या है।
बिजनेस और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए ये फीचर काफी मददगार साबित हो सकता है।
अन्य आने वाले फीचर्स
व्हाट्सएप इस समय मिस्ड कॉल रिमाइंडर फीचर पर काम शुरू कर रहा है इसके जरिए यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा कि उन्होंने किसका कॉल मिस कर दिया है और उन्हें वापस कॉल करना है।