Renault Kiger Facelift 2025: दमदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च

भारत में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद को देखते हुए रेनॉल्ट ने अपनी पॉपुलर कर का नया वर्जन रेनॉल्ट काइजर फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें न सिर्फ डिजाइन में बदलाव किया है, बल्कि सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स को भी और बेहतर बनाया है।

दमदार डिजाइन और नए कलर

नए रेनॉल्ट काइजर फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ आया है। इसमें नया फ्रंट ग्रीन, एलइडी हैंड लैंप, एलइडी drls और रि डिजाइन किए गए बंपर दिया है। साथ में 16 इंच डुएल टोन डायमंड कट suv व्हील्स इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। कंपनी ने इसमें आठ तरह के नए कलर ऑप्शन दिए हैं जिनमें येलो, शैडो ग्रे जैसे शेड्स मौजूद है।

एडवांस फीचर्स और इंटीरियर

अगर फीचर के बारे में बात किया जाए तो इसका इंटीरियर काफी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें आपको डुएल टोन डैशबोर्ड, 8 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री का कैमरा, ऑटो हैंड लैंप, रेंज सेंसिंग वाईपर और एयर फिल्टर जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

पावर और इंजन विकल्प

रेनॉल्ट काइजर फेसलिफ्ट मैं आपको दो तरह की इंजन के ऑप्शन मिलते हैं पहले 1.0 लीटर के नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 स का है। वही दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 100ps का है।

दोनों इंजन के साथ पांच स्पीड मैनुअल एमटी और सीबीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिलता है जो माइलेज के लिए बेहतर है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मामलों में suv काफी अच्छा है इसमें 6 एयर बैग, ईसपी, हिल अशिष्ट, isofix सीट और tpms जैसे 21 इससे ज्यादा एक्टिव सेफ्टी फीचर्स आपको मिलते हैं।

कीमत और वेरिएंट

रेनॉल्ट काइजर फेसलिफ्ट की कीमत 6.29 लाख रुपए से शुरू होकर 11.29 लाख तक जाती है। इस रेंज में ये होंडाई suv और निशान मैग्नेटिक जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

Leave a Comment