Maruti e-Vitara लॉन्च फिर टली, अब 2026 तक करना होगा इंतजार

Maruti e vitara launch delayed : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार मारुति ई वित्ता suv गाड़ी का था। लेकिन एक बार फिर से इस कार की लॉन्चिंग को लेकर काफी सारे लोग निराश हो गए हैं क्योंकि कंपनी के लॉन्च टाइमलाइन को और आगे बढ़ा दिया गया है।

क्यों टली मारुति ई वित्ता की लॉन्चिंग?

मारुति सुजुकी की कंपनी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर सुजुकी कर की बढ़ती डिमांड और रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण उनके प्रोडक्शन पर प्रभाव पड़ा है, इसी वजह से उन्होंने भारतीय बाजार में मारुति ई वित्ता की लॉन्चिंग को टाल दिया है।

पहले यह मई 2025 में लांच होने वाली थी फिर इसे सितंबर 2025 तक बढ़ाया गया लेकिन अब कंपनी ने ये साफ तौर पर कहा है कि यह गाड़ी 31 मार्च 2026 से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं होगी।

उत्पादन और लक्ष्य

गुजरात के हंसलपुर प्लॉट से 26 अगस्त 2025 को इसका पहला प्रोडक्शन यूनिट रोल आउट हो चुका था लेकिन आपूर्ति की समस्या को लेकर कंपनी ने अपने उत्पादन लक्ष्य में बड़ी कटौती की है।

पहले अप्रैल से सितंबर 2025 तक 26500 यूनिट बनाने का प्लान किया गया था जिसे घटकर अब 8200 यूनिट ही कर दिया गया है हालांकि कंपनी का लक्ष्य है कि पूरे वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान कंपनी लगभग 67000 यूनिट तैयार कर ले।

फीचर्स और खासियत

मारुति ई-वित्ता दो तरह के बैटरी ऑप्शन के साथ आने वाली है पहला 48.8 kWh दूसरा 61.1 kWh, कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक बार चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी।

इसमें लेवल 2 adas 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ छत, डुएल 10इंच का डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, वेलिलेटेड सीट और 7 एयरबैग जैसे कई तरह के प्रीमियम सुविधा मिलेगी।

मुकाबला किससे होगा?

भारत में इस गाड़ी के लांच होने के बाद इसका सीधा मुकाबला ह्युंडई क्रेता इलेक्ट्रिक गाड़ी, टाटा कर्व एवी, महिंद्रा BE 6 की गाड़ी आदि जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल से होने वाला है मारुति सुजुकी का लक्ष्य इस मॉडल को ना सिर्फ भारत में बल्कि 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करना है।

Leave a Comment