Huawei Mate XTs Tri Fold, 4 सितंबर को होगा शानदार लॉन्च

Huawei Mate XTs Tri Fold : स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में हर दिन एक नया इनोवेशन देखने को मिलता रहता है और इसी कड़ी में Huawei कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसका नया मॉडल हुआवेई मैट xts ट्री फोल्ड स्मार्टफोन 4 सितंबर 2025 को लांच किया जाएगा। ये फोन अब तक का सबसे एडवांस्ड फोल्डेबल डिवाइस फोन माना जा रहा है जिसमें आपको तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले मिलेगा।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

हुआवेई मैट xts ट्री फोल्ड फोन में आपको खास तौर पर त्यांगोंग हिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें डिस्प्ले पर क्रश बहुत कम दिखाई देगा और डिवाइस ज्यादा टिकाऊ होगा।

इसमें ट्राई फोल्ड डिजाइन होने के चलते ये फोन एक टैबलेट की तरह बड़े स्क्रीन का अनुभव दे सकता है। आपको फोन के कलर ऑप्शंस में व्हाइट, क्रिम्सन और पर्पल जैसे प्रीमियम शेड मिलेंगे।

दमदार परफॉर्मेंस

हुआवेई मैट xts ट्री फोल्ड डिवाइस में आपको नया kirin 902 0 प्रोसेसर और Maleoon 920 GPU मौजूद मिलता है जो एक दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेहतरीन है।

इसके साथ ही आपको इस फोन में 16GB का राम और 1 TB का स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। आपके इस फोन में सैटलाइट कम्युनिकेशन फीचर भी मौजूद होगा जो आपको इमरजेंसी के हालात में मदद करेगा।

शानदार कैमरा और स्टायलस सपोर्ट

ऐसे लोग जो फोटोग्राफी के शौकीन है उनके लिए इसमें 50 एमपी का मुख्य कैमरा दिया गया है जो वेरिएबल एपर्चर और पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस के साथ आएगा। इसके साथ ही आपको इस फोन में स्टायलस सपोर्ट भी दिया जाएगा जिससे यह फोन क्रिएटिव और प्रोफेशनल यूजर के लिए और खास रहेगा।

कीमत और मुकाबला

भारत में हुआवेई मैट xts ट्री फोल्ड मोबाइल की कीमत अनुमानित बताई जा रही है हालांकि आधिकारिक तौर पर की कीमत के बारे में भी कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फिर भी इस फोन की कीमत 1.75 लख रुपए रहने की की जा रही है।

अगर तुलना के बारे में बात की जाए तो भारत में यह फोन सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल फोन की कीमत की तुलना में कम बताया जा रहा है इसलिए इस फोन का मुकाबला सैमसंग और गूगल जैसे कंपनियों के मोबाइल से होने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Comment