VinFast VF6 and VF7 launched news: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है अब वियतनाम की कंपनी
VinFast VF6 और VF7 नामक इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी लांच करने वाली है। कंपनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा किया गया है कि दोनों मॉडल की कीमत और लॉन्चिंग 6 सितंबर 2025 को कर दी जाएगी।
बुकिंग और कीमत
विनफास्ट ने जुलाई 2025 में इन दोनों गाड़ियों के लिए एसयूवी की प्री बुकिंग करनी शुरू कर दी है। ग्राहक सिर्फ 21000 रुपए की टोकन राशि देकर इन गाड़ियों को आसानी से बुक कर सकते हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि VF6 की कीमत लगभग 20 से 25 लख रुपए और VF7 की कीमत 25 से 30 लख रुपए के बीच हो सकती है।
VinFast VF6 की खासियत
VF6 गाड़ी एक प्रकार का कंपैक्ट इलेक्ट्रिकल एसयूवी है इसकी लंबाई 4241 mm और व्हीलबेस 2730mm हैं आपको इसमें 59.6 किलोवाट प्रति घंटे की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में 399 से 410 किलोमीटर की रेंज देती है। अगर पावर के बारे में बात की जाए तो एक वेरिएंट में 174 bhp और प्लस वेरिएंट में 201 bhp का पावर आपको इसमें देखने को मिलता है।
अगर इस गाड़ी की स्पीड के बारे में बात की जाए, तो जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह गाड़ी सिर्फ 8.9 सेकंड में बहुत तेजी से चलती है। अगर इसके इंटीरियर के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें 12.9 इंच का टच स्क्रीन 360 डिग्री का कैमरा पैनोरमिक रूफ और लेवल 2 adas जैसे हाईटेक फीचर्स मिल जाते है।
VinFast VF7 की खासियत
VF7, VF6 से बड़ी और प्रीमियम SUV गाड़ी होती है। इसमें 70.8 kWh की बैटरी आपको दी गई है, जो 431 से 450 किलोमीटर तक की रेंज में आती है। इसका एक वेरिएंट 201 bhp की पावर और प्लस वेरिएंट 349 bhp की जबरदस्त पावर देता है। इसके इंटीरियर में आपको 15 इंच का बड़ा टच स्क्रीन, वेंटीलेटर सेट, हिंदी वॉइस असिस्टेंट और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है जो की एक लग्जरी सुविधा है।
भारतीय बाजार के लिए बड़ा कदम
विनफास्ट कंपनी भारत में अपनी इन सभी एसयूवी गाड़ियों को तमिलनाडु के थूतुकुडी प्लांट में असेंबल करने वाली है, जिसका शुरुआती लक्ष्य 3000 यूनिट रखा गया है कंपनी का ऐसा मानना है की गाड़ियों में VF6 और VF7 भारतीय ग्राहकों के लिए एक स्टाइलिश डिजाइन, लंबी रेंज और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कांबिनेशन होगा।