Top 5 Bikes July 2025: भारत में दो पहिया वाहन बाजार में हर महीने एक नया रिकॉर्ड बना रहा है जुलाई 2025 के आंकड़ों के अनुसार भारतीय ग्राहक अभी माइलेज और भरोसेमंद बाइक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस बार की रिपोर्ट में टॉप पांच बाइक जुलाई 2025 की सूची भी सामने आई है जिसमें हीरो स्प्लेंडर की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।
हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर ने जुलाई 2025 में 24,6715 यूनिट की बिक्री हासिल की थी। यह बाइक अपनी अच्छी माइलेज और किफायती दाम आदि के कारण लंबे समय तक भारतीय परिवारों के पहले पसंद रही है जिस कारण काफी लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं।
होंडा शाइन
इस बाइक के बाद दूसरे नंबर पर आती है होंडा शाइन की बाइक इस मॉडल की बाइक 159658 यूनिट बिक चुकी है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इसमें 2025 में 2% की गिरावट भी देखी गई है लेकिन 125 cc सेगमेंट के कारण इसका दबदबा अभी बरकरार देखा जा रहा है।
बजाज पल्सर
टॉप 5 बाइक के नाम में तीसरे नंबर पर आती है बजाज पल्सर जिसने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। जुलाई 2025 में इसकी बिक्री 79817 यूनिट थी हालांकि या पिछले साल के मुकाबले करीब 16% काम है लेकिन स्टाइलिश लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण युवाओं के द्वारा इस बाइक को आज भी पसंद किया जा रहा है।
हीरो hf डीलक्स
अब चौथे स्थान पर आता है हीरो एचएफ डीलक्स बाइक इस बाइक की बिक्री जुलाई 2025 में 71477 यूनिट बिकी थी। जो कि पिछले साल की तुलना 53% ज्यादा है इसलिए हम इस बाइक को बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद फीचर्स वाली बाइक कह सकते हैं।
टीवीएस अपाची
टॉप 5 बाइक की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है टीवीएस अपाची, इस बाइक को जुलाई 2025 में 37 566 यूनिट बिक्री हुई थी आंकड़ों के अनुसार इसमें पिछले साल की तुलना में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है स्पोर्ट डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी होने के कारण ये बाइक युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।