Honda Shine 100 ने बिक्री में मचाई धूम, अपाची और पल्सर को छोड़ा पीछे

Honda Shine 100 : भारत में मोटरसाइकिल बाजार में जुलाई 2025 बेहद खास रहा है, क्योंकि इस बार स्पोर्ट सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर को पीछे छोड़ते हुए कंप्यूटर बाइक होंडा शाइन 100 ने मार्केट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2025 में होंडा शाइन की बिक्री 1.59 लाख यूनिट तक चली गई है, जिस कारण इसे सफल बाइक में से एक बताया जा रहा है।

Honda shine 100 की जबरदस्त बिक्री

हाल ही में साड़ी मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2025 में होंडा शाइन 100 की कुल बिक्री एक लाख 59658 यूनिट दर्ज की गई थी और टीवीएस अपाचे केवल 37566 यूनिट ही बिका। इस आंकड़े से हमें पता चलता है कि होंडा शाइन बाइक ने ग्राहकों का भरोसा जीता है।

क्यों है होंडा शाइन 100 इतनी पॉपुलर?

होंडा शाइन बाइक की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका के फायदे दाम और इसकी बेहतरीन माइलेज को माना जा रहा है। ये बाइक 98.98 cc और कॉल इंजन के साथ आती है जो 7.61 बीएचपी की पावर और 8.05nm का टॉर्क देता है।

कंपनी का ऐसा दावा है कि इस बाइक की माइलेज 65 केएमपीएल तक दे सकती है। यही वजह है कि रोजाना के इस्तेमाल और ऑफिस जाने वाले राइडर्स के लिए ये बाइक परफेक्ट बाइक है, जिस कारण लोग इसे खरीद रहे हैं।

कीमत और फीचर्स

होंडा शाइन 100 की कीमत लगभग 68767 रुपए से शुरू होती है और शेन 100 डीएस वेरिएंट की कीमत लगभग 74959 तक शुरू हो जाती है। दिल्ली में ऑन रोड में बाइक की कीमत लगभग 79400 है।

कीमत के अलावा अगर इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको इसमें सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, बेसिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और dx वेरिएंट में डिजिटल एलसीडी डिस्पले आदि जैसे मॉडर्न फीचर मिल जाते हैं। इस बाइक का वजन केवल 99 किलो है जिस कारण यह चलाने में आसान और हल्की है।

Leave a Comment